जन्माष्टमी के अवसर पर जिले की विभिन्न गौशालाओं में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गौ पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीडीओ भदोही ने मौसी लाडपुर स्थित गौशाला पहुंचकर विधिवत गौ पूजन किया और वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गौ संरक्षण और सेवा के महत्व पर जोर देते हुए स्थानीय लोगों को भी इसमें सहयोग के लिए प्रेरित किया।