महोबा में आगामी उत्तर प्रदेश विधान परिषद इलाहाबाद-झाँसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थलों की आलेख्य सूची को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने की, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। भाजपा ने श्रीनगर, खरेला, महोबकंठ और खन्ना में नए मतदान स्थल बनाए जाने का सुझाव दिया गया।