तालाब में नहाने गए टिकरी निवासी 20 वर्षीय छोटू की डूबने से मौत हो गई। छोटू अपनी भाभी और भाई के साथ तालाब गया था। लेकिन वह नहाते हुए तालाब के बीच तक चला गया। वहां तालाब की बेल में फंसने के बाद वह चिल्लाने लगा। भाई और भाभी तैरना नहीं जानते थे इसलिए वे मदद नहीं कर पाए। उन्होंने गांव वालों को आवाज लगाई, लेकिन तब तक छोटू डूब चुका था। पुलिस ने आज पीएम कराया है।