नगर के प्रमुख मार्गो से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा वाहन रैली निकाली गई, मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज लिए राम धुन डीजे, राम जयकारो के साथ वाहन रैली निकाली गई जो धान मंडी से यह संजय चौक,राजेंद्र चौक चौराहा, विट्ठल मंदिर, बॉम्बे सेंटर, उपरली टोली से होकर गुजरती है और धान मंडी पर समाप्त हुई।