डूंगरपुर। "लगातार कई दिनों की झमाझम बारिश के बाद, आखिरकार रामसागर तालाब छलक उठा है। तालाब के ओवरफ्लो का नज़ारा देखने शहर सहित आस पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। डूंगरपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित रामसागर तालाब दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार सुबह 11 बजे छलक उठा।