नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने आज क्षेत्र के रेल यात्रियों को नई सुविधा दी है। उन्होंने डेढ़गांव और गारोबिगहा हॉल्ट पर दो मेमो ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ किया.गया-किऊल मेमो (63322) और झाझा-गया मेमो (63315) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह सुविधा क्षेत्र के हजारों यात्रियों के लिए लाभदायक साबित होगी। 4:30 शुक्रवार