रतनपुर पुलिस पर नवागांव मोहदा निवासी शिवदुलारे साहू ने गंभीरआरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके पिता भगवानदिन साहू को शराब रखने के झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा।जेल भेजे जाने के बाद भगवानदिन की तबीयत बिगड़ गईऔर वह सिम्सअस्पताल केICUमें भर्ती है।परिवार काआरोप है की जेल प्रशासन की सूचना के बावजूद पुलिस ने उन्हें खबर नहीं दी परिजनों ने दोषी पर कार्यवाही की मांग