चिड़ावा के निकटवर्ती अरडा़वता गांव के 28 वर्षीय जवान अमित बुडानिया का बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के अनुसार अमित 11 अक्टूबर को वापस ड्यूटी पर जाने वाले थे। लेकिन सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। 2020 में सेना में भर्ती हुए अमित बैंगलोर में रिकॉर्ड ऑफिस में तैनात थे।