झालरापाटन में मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल ने सोमवार को अपने आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ की जयंती मनाई। इस अवसर पर एक दोपहर 3:00 बजे शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ईमली दरवाजा स्थित समाज के मंदिर से शुरू हुई। इसमें बैंड बाजे, धर्म ध्वजा, घुड़सवार और भगवान मुरली मनोहर का देव विमान शामिल था।