आदिवासी जयस संगठन की जिला स्तरीय बैठक पडापेन ढाना में आयोजित की गई बैठक में आदिवासी जयस संगठन के जिलाध्यक्ष सदिप धुर्वे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं बैठक में आदिवासी जयस संगठन के विस्तार और आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चाएं कि गई। मिली जानकारी अनुसार आदिवासी जयस संगठन जिले से लेकर ब्लाक और ग्राम स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की।