शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप के पास थीम रोड पर गुरुवार दोपहर 1 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर निकल गया, लेकिन गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई।