गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने कपड़ा व्यापारी अंकिता गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम शमशाद पुत्र नन्हे,सारिक पुत्र सब्बन, जीशान पुत्र जाविर , चमन पुत्र अजीज निवासीगण गांव गणेशपुर और नफीस पुत्र रईस निवासी नई बस्ती सुजावलपुर है। पुलिस ने आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया है।