उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत करंडोला प्लासी सहित अन्य क्षेत्रों में पानी का संकट मंडरा गया है। कुनाह खड्ड का बहाव फ्लड की वजह से डायवर्ट हो गया है। इस वजह से रैल उठाऊ पेयजल योजना के सोर्स में पानी पर्याप्त नहीं है। आईपीएच ने जेसीबी के माध्यम से बहाव को योजना की तरफ करने का काम शुरू किया है। इसके लिए एक नाली निकाली जा रही है।