पुलिस को दिए अपने बयान में नरेश वासी कीर्ति नगर थानेसर ने बताया कि उसले साथ मारपीट की और मेरी टांग पर लगी मारी है। कुरुक्षेत्र CIA1 ने आरोपी अमित उर्फ़ मीता वासी पटियाला बैंक कॉलोनी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। टीम ने आरोपी जसबीर सिंह उर्फ़ जस्सी वासी मोहननगर थानेसर, सुनील उर्फ़ शिल्लू वासी खेडी ब्राह्मण व अनमोल वासी गांधी नगर थानेसर को काबू कर लिया है।