बोधगया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों का सोमवार की शाम 5 बजे सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा दौरा किया गया।मंत्री ने सिलाऊंजा,दशरथ ग्राम, बतसपूर सहित आस पास के कई गांवों और टोलो का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सिलाऊंजा में बाढ़ के पानी से कुल 123 झुग्गी झोपड़ियों को क्षति हुई है।