चंदवा गांव में मामूली विवाद में 35 वर्षीय राजीव पुत्र शुघड सिंह की गांव के ही राजेंद्र पुत्र लालता प्रसाद और योगेश पुत्र राजेंद्र ने ईंट पत्थर मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र मौके पर पहुंचे।