कुल्लू जिला में बारिशों का दौर लगातार जारी है और सरवरी के पास एक मकान में डंगा धसने से नुकसान हुआ है। पूरा मकान ही टूटकर गिर गया है। दुकान नितिन सूद की बताई जा रही है। इसमें पतंजलि का स्टोर भी चल रहा था। ऐसे में बारिश में अब दुकान और मकान में काफी नुकसान हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार हरि सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया।