जूते में निकला 2 फीट का बेबी कोबरा, मचा हड़कंप स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू, सुरक्षित छोड़ा जंगल में कोटा। शहर के स्वामी विवेकानंद नगर इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के जूते के अंदर से 2 फीट लंबा बेबी कोबरा निकल आया। यह घटना शिखा मुखर्जी के घर की है। cobra को देखकर घरवाले घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी।