शाहजहांपुर। विद्युत विभाग में बैभू इन्फ्राटेक प्रा० लि० के अधीन कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि कम्पनी न तो वेतन का भुगतान कर रही है और न ही ईएसआई, ईपीएफ जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।