बता दे कि रविवार शाम 4 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में रायपुर की एक इंटीरियर डिजाइनर युवती गिरफ्तार हुई है। युवती उस गिरोह का हिस्सा थी, जो क्लब, पब, फार्महाउस समेत अन्य जगहों पर होने वाली नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था। यह नशीला पदार्थ मुंबई, दिल्ली और पंजाब से लाया जाता था।