कपकोट तहसील क्षेत्र के ऐठाण में 8 गते याने 24 अगस्त से भाद्रपद मां नंदा अष्टमी की पूजा का शुभारंभ सरयू नदी में स्नान व क्लश यात्रा के साथ शुरू हुआ। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम दिन गेहूं भराई किया गया। इस मंदिर में दूश्र दराज क्षेत्रों से पूजा अर्चना को पहुंचाते हैं भक्तजन। मंदिर समिति ने सभी से की मंदिर पहुंचने की अपील