नाला प्रखंड अंतर्गत देवजोड़ आदि पूजा मंडपों में सोमवार सुबह 10 बजे से शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर बेल वरण अनुष्ठान और कलश स्थापना के साथ मां जगतजननी दुर्गा का आह्वान किया गया। इसी के साथ चार दिवसीय दुर्गा पूजा का विधिवत शुभारंभ हो गया| इस अवसर पर मंगलगीतों के साथ कदमा तालाब से कलश में पवित्र जल भरकर वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच नव पत्रिका की स्थापना की गई|