भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देश पर शनिवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मुरौवतपुर एवं चकजमाल पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।दोनो पंचायतो में आयोजित राजस्व शिविर में जमाबंदी सुधार,नात्रण,बंटबारा,छूटी हुई जमाबंदी को लेकर एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ।दोनो ही पंचायतो में आयोजित शिविर में लोगों की भाड़ी भीड़ रही।