डिंडौरी कलेक्टर नेहा मराव्या का तबादला संचालक विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति विभाग भोपाल में हुआ । दरअसल फरहीन खान अवर सचिव कार्मिक मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे आदेश जारी किए । गौरतलब है कि डिडौरी कलेक्टर नेहा मराव्या के तबादले से राजनैतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है।