शहर के बसवा रोड पर शनिवार को दो बाइकों की हुई भिडंत में शनिवार रविवार देर रात उपचार के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक बाइक तेजी से आई हुई दूसरी बाइक से टकरा कर बाइक को घसीटते हुई ले गई। दूसरे घायल युवक का शहर की एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।परिजनों ने यह जानकारी रविवार सुबह7:00 बजे दी।