तहसील क्षेत्र में बुधवार को करीब 9 बजे मौसम में अचानक बदलाव हुआ जिससे तेज हवा के साथ बारिश हुई। यह बारिश लगभग आधा घंटे तक लगातार जारी रही। वही अब तक तहसील क्षेत्र में 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इस क्षेत्र में और बारिश होने की संभावना है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है।