आज दिनांक 30/07/2025 को पटना सदर प्रखण्ड के राजद कार्यालय नत्थाचक (पुनाडीह) में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार के कार्यालय में निःशुल्क आँख एवं मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया, जिसमें बहुत ही अनुभवी नेत्र सर्जन डॉ0 अभिषेक रंजन के नेतृत्व में निःशुल्क आँख/ मोतियाबिंद शिविर का आयोजित किया गया// आर्यन राज यादव ✍️ (सामाजिक कार्यकर्ता