वासुदेवपुर स्थित आईटीसी के यूनियन कार्यालय परिसर में रविवार की शाम 5:00 मजदूरों की सभा हुई। वीर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में आईटीसी टीएम वर्क्स यूनियन का चुनाव कराने की मांग एक स्वर से आईटीसी के मजदूरों ने की। सभा में ही मजदूरों ने सर्वसम्मति से आईटीसी के मजदूर गौतम यादव को अपना नया नेता चुन लिया। सभा को संबोधित करते हुए गौतम यादव ने कहा कि व