वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज में अकेला घूम रहा दंतैल हाथी ने गुरुवार रात सरमा गांव में एक मकान को तोड़ दिया। घर के बाहर पसान खूंटे में बंधी दो गायों को पटककर मार डाला। ग्रामीण ने अपने परिवार के साथ भागकर अपनी जान बचाई। दंतैल ने मकान बरामदे को पूरी तरह से तोड़ दिया है। रेंज में 54 हाथी घूम रहे हैं। इनमें से दो दंतैल हाथी झुंड से अलग हो गए हैं। ग्राम सरमा निवास