रविवार 24 अगस्त 2025 समय सुबह 5:00 बजे मूसलाधार बारिश के कारण बुढ़मू प्रखंड के उमेंडण्डा निवासी संजय साहू एवं कमलेश साहू का भारी नुकसान हुआ, जिसमें उनका मकान गिर गया। मकान गिरने के कारण संजय साहू का बकरी, मुर्गी एवं जमीन के जरूरी कागजात दब गए। बहरहाल जनप्रतिनिधि से संवाद कर उन्हें इस विषय अवगत कराया गया है।