बेणेश्वर से कावड़ में जल लेकर कावडियो जत्था डूंगरपुर रवाना, सोमवार को शिवलिंग करेंगे जलाभिषेक वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम से आबूदर्रा घाट से कावड़ में जल भरकर कावड़ यात्रियों का जत्था शनिवार शाम 5 बजे डूंगरपुर के लिए रवाना हुआ. जो रविवार तक शहर में पहुंचेगा व सोमवार को शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा.