मधुपुर में सुरों के बादशाह मोहम्मद रफि की 45वीं पुण्यतिथि पर 'एक शाम रफि के नाम' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा माहौल संगीतमय हो गया। प्रसिद्ध गायक मो० मुन्ना, मिन्न्हाज राही और गायिका नन्दिता ने रफि साहब और लता मंगेशकर के सदाबहार गीतों को अपनी सुरीली आवाज़ में पेश कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।