भागलपुर में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। शहर के स्टेशन चौक पर कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया और इस दौरान “इजराइल मुर्दाबाद” तथा “फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी कुमार चौबे ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।