नौतन थाना क्षेत्र के पश्चिम नौतन पंचायत के वार्ड नंबर 2 लक्ष्मी पुर में गरीबी और लचारी से तंग आकर एक युवक ने अपने ही घर में बिते रात फंदे से लटक कर इह लिला समाप्त कर ली। मृतक के पत्नी ने सुबह करीब 5 बजे देखी तो घर फासी के फंते से उनके पति के शव लटका हुआ है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जीएमसीएच भेज दिया।