जिले के भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम सुरवाही में बुधवार सुबह एक किसान सर्पदंश का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार सुरवाही निवासी सतीश पिता लालचंद मानेश्वर 38 वर्ष सुबह लगभग 6 बजे अपने बच्चे के साथ खेत में दवा छिड़कने पहुंचे थे। दवा छिड़कने का कार्य पूरा करने के बाद जब वे बोरी धो रहे थे तभी अचानक किसी जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया।