बोकारो जिले के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 A में बोकारो स्टील प्लांट के TA विभाग के टीम और सुरक्षाकर्मियों बिजली बिल बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंची जहाँ प्लॉटधारी मनोज पासवान के बीच कुछ समय के लिए हंगामा हो गया।कुछ समय के लिए गरमा गर्म मोहल उत्पन्न रही।हंगामा की सूचना पर पहुची पुलिस ने मामला को समझा बुझाकर शांत कराया।