सरई स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुधमनिया अंतर्गत समुद छांदा से लेकर बरकाडोल-गोपद सड़क मार्ग कीचड़ में तब्दील है। खस्ताहाल कच्ची सड़क को लेकर एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कलेक्टर के कार्यालय में दिया है।ग्राम पंचायत दुधमनिया के समुद निवासी लालचन्द साकेत, राजबहादुर साकेत, रामप्रसाद यादव, राकेश पटेल समेत एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों