रामगढ़/रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम पंचायत के बस बेरवा गांव के बाहर चेक डैम से रामगढ़ पुलिस ने सूचना पर विगत 11 सितंबर को एक अज्ञात युवक की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा था वही शुक्रवार 2:00 पीएम को शव का शिनाख्त किया गया पुलिस के अनुसार मृतक का नाम बडेलाल हासदा पिता विराम हासदा ग्राम मिर्जा टोल थाना मुफस्सिल दुमका के रूप में हुई है। म