कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निबंधन कार्यालय,शासन के निर्देश पर रविवार को भी खोला गया है।जिसको लेकर यहां पर तैनात,सब रजिस्टार बृजेश पाठक ने बताया है।कि यह रजिस्ट्री करने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है।1 अक्टूबर तक सभी छुट्टियों के दिन में यह कार्यालय खुला रहेगा।जिससे किसी को रजिस्ट्री कराने और,बैनामा कराने में समस्याओं का सामना न करना पड़े।सभी को सुविधा मिल सके।