फूलपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों तेंदुआ के आतंक से दर्जनों गांव के लोग डरे व परेशान है। सराय इनायत थाना क्षेत्र के दलापुर,जमुनीपुर,दुबवाल, कोटवा, मलखानपुर,कतवारूपुर,सहित अन्य गांव के लोग परेशान हैं।ग्राम प्रधान दलापुर रामचंद्र के साथ ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मामले की शिकायत की। शुक्रवार 08 बजे तेंदुआ का एक वीडियो सामने आया।