पुलिस मुख्यालय में गुरुवार शाम करीब पांच बजे एडीजी अभियान टी कंदसामी ने वीसी के जरिए सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान झारखंड के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सड़क सुरक्षा के संबंध में और पुर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गई।