पवित्र व धार्मिक नगरी मैंहर को मा शारदा के पवित्र धाम के नाम से समूचे देश में जाना जाता है।साथ उस्ताद अलाउद्दीन खान की संगीत कला की वजह से मैंहर शहर को दुनिया भर के देशों में अलग पहचान मिली है।लेकिन कुछ स्वाहित साधने वाले व्यापारियो के द्वारा इस पवित्र धाम को अटाला आर्ट नाम देने की साजिस रची गई है।जिसका मैहर जिले वासियो के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।