आज दिन बुधवार 24 सितंबर 5:00 बजे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा तामिया माहूलझिर चौकी देलाखारी में जिला अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे आजाद अनवर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ले ज्ञापन सौंपकर मांग रखी है नवरात्रि के पावन अवसर पर 9 दिन शराब दुकान बंद करने की मांग की गई है तत्पश्चात कई युवाओं ने गोंडवाना गार्टन पार्टी की सदस्यता ली है।