पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र मे हुए दर्दनाक हादसे में घायल युवक ने शनिवार सुबह एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में दम तोड़ दिया। हादसे में दूसरा युवक अभी भी गंभीर हालत में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। मंगोली का डेरा मजरा रक्सौली निवासी 23 वर्षीय राजकुमार पुत्र ओम प्रकाश और 20 वर्षीय राजीव पुत्र रोशन लाल 20 अगस्त की सुबह बाइक से मकान की पुताई करने जा रहे थे।