रविवार को बायसी विधानसभा क्षेत्र के डगरुआ प्रखंड अंतर्गत बूआरी पंचायत के लसनपुर गांव वार्ड संख्या 09 में मुख्य सड़क से कब्रिस्तान तक जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बायसी विधायक सैय्यद रूकमद्दीन अहमद एवं स्थानीय गणमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। मौके विधायक ने कहा कि यह सड़क अत्यंत आवश्यक थी, जिसके निर्माण से अब आमजन को कब्रिस्