रनिया थाना क्षेत्र कस्बा रनिया के मंटोरा पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम लाला पुत्र स्व0 श्यामा उम्र करीब 52 वर्ष है।