कोतवाली के बलभद्र का पुरवा, वीरसिंहपुर निवासी रामयश सरोज 58 गांव के पूर्व प्रधान हैं। बीती मंगलवार की रात वह घर में सो रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दरवाजे का चैनर खींचकर आरोपी घर में घुस गया। आरोपी ने पूर्व प्रधान को धारदार चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। चाकू के हमले में गले समेत पूर्व प्रधान रामयश को कई जगह गंभीर चोटें आ गयी।