कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से शुक्रवार की सुबह चंबल नदी का जलस्तर शुक्रवार की सुबह बांध से लगभग 9 फीट ओव्हरफ्लो हो गया, जिसके कारण चामुंडा माता मंदिर डुब गया, सिर्फ शिखर की नजर आ रहा था, शाम होते होते जलस्तर शाम होना शुरु हुआ, स्थानीयस्तर पर मिले आंकड़ों के अनुसार शाम लगभग चार बजे तक बांघ से लगभग 8 फीट 2 इंच ओव्हरफ्लो रहा।