वीडी नगर स्थित सीरवी समाज के छात्रावास में रविवार को सीरवी नवयुवक सेवा समिति एवं सीरवी महिला विकास समिति पाली के तत्वावधान में आई माता के 610वें अवतरण दिवस के उपकक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सीरवी समाज के 131 युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें कई महिलाएं भी शामिल रही। शिविर में कई पति-पत्नी जोड़े में रक्तदान करने पहुंचे।