लोकायुक्त पुलिस ने नीमच जिले के जीरन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कंप्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत एक आवेदक से उसकी दिवंगत माँ के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की सहायता राशि दिलाने के बदले माँगी थी। फरियादी भरत कुमार भट्ट ने लोकायुक्त में शिकायत की थी ।